Banner

स्‍वागत…

दैनिक बाइबिल पद्य

किन्तु मैं तुमसे कहता हूँ कि जो व्यक्ति अपने भाई पर क्रोध करता है, उसे भी अदालत में इसके लिये उत्तर देना होगा और जो कोई अपने भाई का अपमान करेगा उसे सर्वोच्च संघ के सामने जवाब देना होगा और यदि कोई अपने किसी बन्धु से कहे ‘अरे असभ्य, मूर्ख।’ तो नरक की आग के बीच उस पर इसकी जवाब देही होगी।

मत्ती 5:22

ठीक समय पर कहा हुआ वचन.... 

चांदी की थारी में सोने की सेब जैसा है।

 

Crowd

 हे यहोवा के सब सेवको, सुनो,

तुम जो रात रात को यहोवा के भवन में खड़े रहते हो,

यहोवा को धन्‍य कहो! 

अपने हाथ पवित्रस्‍थान में उठाकर,

यहोवा को धन्‍य कहो।

यहोवा जो आकाश और प्रथ्‍वी का कर्ता है,

वह सिय्‍योन में से तुझे आशीष देवे।

 

हम बहुत खुश है, तुम एई वेबसाईट में आये हो। हम आसा करते है कि तुझे हमारा वेबसाईट से खुब आशीश की बातें सीखने को मिला है । हम तुझ से  अच्‍छे-अच्‍छे बातें सुनने केलिये चाहते है।

 आपका प्रतिक्रिया भेजिए।  धन्‍यावाद।

आपका सुचाव भेजिए

शेयर करें

आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुमूल्य है

आपकी कहानियाँ इस तरह की वेबसाइटों को संभव बनाने में मदद करती हैं।