Banner

स्‍वागत…

दैनिक बाइबिल पद्य

किसी बात कि चिंता मत करो, बल्कि हर परिस्थिति में धन्यवाद सहित प्रार्थना और विनय के साथ अपनी याचना परमेश्वर के सामने रखते जाओ। इसी से परमेश्वर की ओर से मिलने वाली शांति, जो समझ से परे है तुम्हारे हृदय और तुम्हारी बुद्धि को मसीह यीशु में सुरक्षित बनाये रखेगी।

फिलिप्पियों 4:6

ठीक समय पर कहा हुआ वचन.... 

चांदी की थारी में सोने की सेब जैसा है।

 

Crowd

 हे यहोवा के सब सेवको, सुनो,

तुम जो रात रात को यहोवा के भवन में खड़े रहते हो,

यहोवा को धन्‍य कहो! 

अपने हाथ पवित्रस्‍थान में उठाकर,

यहोवा को धन्‍य कहो।

यहोवा जो आकाश और प्रथ्‍वी का कर्ता है,

वह सिय्‍योन में से तुझे आशीष देवे।

 

हम बहुत खुश है, तुम एई वेबसाईट में आये हो। हम आसा करते है कि तुझे हमारा वेबसाईट से खुब आशीश की बातें सीखने को मिला है । हम तुझ से  अच्‍छे-अच्‍छे बातें सुनने केलिये चाहते है।

 आपका प्रतिक्रिया भेजिए।  धन्‍यावाद।

आपका सुचाव भेजिए

शेयर करें

आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुमूल्य है

आपकी कहानियाँ इस तरह की वेबसाइटों को संभव बनाने में मदद करती हैं।